एसबीआई बैंक शाखा में आग लगने से महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय । एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में भीषण आग लग गई है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी गई ।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना के नगर पालिका चौक स्थित SBI की मुख्य शाखा में जबरदस्त आग लग गई. स्थानीय लोगों ने जैसे ही ऑफिस से धुंआ उठता देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
लोगों ने पुलिस को भी आगलगी की इस घटना की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नही है आग सॉट सर्किट होने के कारण बताया जा रहा है । इस आग लगी कि घटना में महत्वपूर्ण कागजात जल जाने की सूचना मिल रही है ।फिलहाल क्षति के बारे में बैंक के अधिकारियों द्वारा सूचना नहीं दी गई है।