गढ़पुरा प्रखण्ड के बदिया गांव में सर्प दंशन से महिला गम्भीर रूप से घायल
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।प्रखंड क्षेत्र के बदिया गांव में सर्पदंश होने से एक महिला गंभीर रूप घायल हो गई जिसे परिजनों के द्वारा तत्क्षण प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में इलाज कराया गया जो खतरे से बाहर बताया गया है .जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ रामकृष्ण ने बताया कि कुम्हारसों पंचायत अंतर्गत बदिया गांव निवासी अर्जुन शाह की पत्नी खुशबू कुमारी को देर रात कोई विषैला सर्प ने आ कर डस लिया सर्पदंश के बाद चीखने चिल्लाने की आवाज पर परिजनों के द्वारा उसे अस्पताल लाया गया जिसको प्राथमिक उपचार कर सुरक्षित बचा लिया गया है जो अब खतरे से बाहर है.
मंसूरचक थाना परिसर में बखरीद को लेकर शांति समिति की बैठक
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।मुस्लिम भाइयों का त्योहार बखरीद को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को ले मंगलवार को मंसूरचक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक कि अध्यक्षता इंस्पेक्टर रामनिवास ने किया।बैठक में बखरीद त्योहार को सभी समुदाय के लोग अपनी एकता अखंडता का मिशाल पेश करते हुये हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शान्ति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही गयी।उपस्थित सभी लोगों ने भी पदाधिकारियों को विश्वास दिलाते हुये कहा कि हम लोग हर त्योहार में मिलजुल कर एकता का परिचय देते हुये मनाते रहे हैं।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक,अंचलाधिकारी ममता कुमारी,थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह,एसआई धंजय पाण्डेय,भाकपा के अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर,मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर,अरमान कुरैशी,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों,जिला पार्षद दुलारचन्द सहनी,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह,राजद नेता नसीम अख्तर,सरपंच परवेज आलम,मुखिया प्रतिनिधि मो.सलामत आदि ने संबोधित किया।