बलान नदी के पानी से प्रभावित लोगों की कोई सुधि नही लेने बाला है : सुनिधी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : बछबाड़ा विधान सभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखण्ड अंतर्गत औगान गांव में पुर्ल्स पार्टी की बिहार प्रदेश सह संयोजक सुनिधि कुमारी के नेतृत्व में पुर्ल्स पार्टी की टीम रविवार को बलान नदी के पानी से प्रभावित महादलित परिवारों से मिलकर उनकी समस्या को सुना एवं यथा सम्भव पार्टी द्वारा मदद करने की बात कहि वही सुनिधि ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल होती नजर आ रही है आज बलान नदी के बढ़ते पानी से गरीब लोग परेशान हैं जिसे कोई देखने बाळा नही है सुनिधि ने पीड़ित परिवारों से कहा कि आपकी समस्या को पार्टी आलाकमान तक पहुचेंगे।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन से इन पीड़ितों की समस्या निदान करने एवं सरकारी राहत पहुँचाने की मांग की । मौके पर ज्योति कुमार सिंह,मोहित कुमार सिंह , विवेक कुमार, रविकांत, गंगा राम ,जयोति कुमारी आदि उपस्थित थी ।आदि उपस्थित थे।