पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि और महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी राजद , किया विरोध प्रदर्शन
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:― देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने हल्ला बोलने का फैसला कर लिया है। पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। जिसके प्रभाव से मंहगाई बढ़ती जा रही है। देश में बढ़ती हुई महंगाई एवं पेट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि को लेकर आज प्रदेश में सभी प्रखंड मुख्यालयों पर राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया इसी के तहत आज चेरियाबरियारपुर प्रखंड मुख्यालय पर चेरियाबरियारपुर राजद कार्यकर्ताओं ने विधायक राजवंशी महतो के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया । विधायक राजवंशी महतो ने अनोखे अंदाज में बैलगाडी पर प्रदर्शन करते दिखे । विरोध प्रदर्शन चेरियाबरियारपुर पंचमुखी चौक से शुरू होकर प्रखंड मुख्यालय के सामने आकर खत्म हुआ। अंत कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया ।
विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि सरकार कहती थी कि अच्छे दिन आएंगे जबकि स्थिति यह है कि बिहार के 27 से ज्यादा जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं। यह सरकार गरीबों को परेशान कर रही है। सरकार गरीबों के खिलाफ काम कर रही है। हमारी पार्टी गरीबों के लिए सड़क पर उतरेगी। राजद पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि और महंगाई के खिलाफ 18 और 19 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करेगी। महागठबंधन में शामिल दलों को भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि जनसंख्या नियंत्रण से बड़ा मुद्दा महंगाई और भ्रष्टाचार है, लेकिन इस पर कहीं कोई चर्चा नहीं है। कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी में डबल इंजन सरकार नं- 01 है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य तेलों की कीमतों तथा महंगाई के विरोध में सभी महागठबंधन दलों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर राजद जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो , अशोक झा , राजद नेत्री सावित्री देवी , सुरेंद्र राम , किशोर कुणाल , अभिषेक कुमार , जितेंद्र ठाकुर , कौशल ठाकुर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।