सारी के फंदे से झुलता हुआ मिला युवक की लाश,हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:वीरपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों को प्रशासन का कोई डर भय ही नहीं दिख रहा है जब जो मन हो कर बैठता है।लेकिन प्रशासन भी अलर्ट कहीं से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच वीरपुर थाना क्षेत्र के शुक्रवार की अहले सुबह मुजफ्फरा डीह पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी सिद्धेश्वर राम के 28 वर्षीय पुत्र नीतीश राम उर्फ प्रगति की लाश गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ घर के दरवाजे पर बाहर में पाया गया परिजनों ने देखकर बेहोश हो गया आस पास के लोग देखते ही सैकड़ों की संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में गांव में ही किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में सपरिवार उपस्थित होने के लिए गए हुए थे।मृतक अपने ससुराल मटिहानी थाने के रामपुर बखड्डा ब्रह्मस्थान में परिवार के साथ रह रहा था।जो कोलकाता में मजदूरी करता थाĺ वह कल ही कोलकाता से अपने गांव परिजन के शादी समारोह में आया थाl रात्रि 2:00 तक बजे शादी समारोह में शामिल था। उसके बाद से उसका पता नहीं चल सका सुबह में घर के दरवाजे पर ही बाहर में सारी से फंदा लगा देखकर परिजनों में कोहराम मच गयाĺ मृतक का विवाह विगत चार वर्ष पूर्व रामपुर ब्रह्मस्थान गाँव के चांदनी से हुई थी जिसको दो बच्चे हैं जिसमे 3 वर्ष का अनुकेश कुमार एवं 1 वर्ष का अभिषेक कुमार हैं। इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कोई इसकी हत्या कर शव को साड़ी के फंदे से लटका दिया है।जानकारी मिलते ही बीरपुर थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार,अवर निरीक्षक राजकुमार राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया हैl साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।