गढ़पुरा थाना क्षेत्र में ई रिक्सा पलटने से आधे दर्जन लोग घायल
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: थाना क्षेत्र के भंसी मोर बुढ़िया गाछी के समीप एक ई रिक्शा पलटने से करीब आधे दर्जन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो घायल हो गया .जानकारी के अनुसार गढ़पुरा बखरी मुख्य पथ के भंसी मोर बुढ़िया गाछी के समीप बखरी के बहोरचक नदैल गांव से कुछ महिलाएं गढ़पुरा बाजार स्थित एसकेएस माइक्रोफाइनेंस कंपनी कार्यालय में ग्रुप सदस्यों के काम को ले ई-रिक्शा से गढ़पुरा आ रही थी जिस दौरान बुढ़िया गाछी के समीप एक ट्रक चालक के द्वारा चकमा दिए जाने के दौरान ई रिक्शा चालक व सवार सभी व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए . सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों के द्वारा सभी लोगों को इलाज हेतु पीएससी गढ़पुरा व निजी अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान बहोर चक निवासी सीता देवी ,बीना देवी ,आशा देवी, मीरा देवी तथा ई रिक्शा चालक के रूप में किया गया जो सभी लोग एक ही गांव के बताए गए हैं .जिन सभी का इलाज स्थानीय तौर पर कराया गया दुर्घटना के दौरान ई रिक्शा भी पूर्णरूपेण क्षतिग्रस्त हुआ.