*जिले में शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु निबंधन करने और इसमें प्रगति लाने हेतु जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी द्वारा फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत पालाजोरी, चापुड़िया, खमारबाद एवं बिंदापाथर पंचायत का निरीक्षण किया गया।*
*मौके पर पंचायत सचिव को जन्म-मृत्यु से संधारित रजिस्टर को माहवार जिला भेजने साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण संख्या को रजिस्टर में संधारित करने का दिया निर्देश*
आज दिनांक- 16.07.2021 को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी-सह-अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), जामताड़ा श्री पंकज कुमार तिवारी के द्वारा शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु निबंधन करने और इसमें प्रगति लाने हेतु प्रखण्ड फतेहपुर अंतर्गत पालाजोरी, चापुरिया, खमारबाद एवं बिन्दापाथर पंचायत का निरीक्षण किया गया।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जामताड़ा के द्वारा सबसे पहले पालाजोरी पंचायत का निरीक्षण किया गया। पंचायत सचिव-सह-रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), पंचायत पालाजोरी के द्वारा संधारित रजिस्टर/आॅनलाईन प्रमाण पत्रों तथा प्रपत्र-1 को दिखाया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा पंचायत पालाजोरी के पंचायत सचिव को जन्म-मृत्यु से संधारित रजिस्टर को माहवार के क्रम एवं प्रपत्र-1 की सांख्यिकी भाग को संधारित करते हुए जिला तक भेजने एवं आॅनलाईन पंजीकरण संख्या अपने रजिस्टर में संधारित करने का निदेश दिया गया।
पंचायत सचिव-सह-रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), चापुरिया, खमरबाद एवं बिन्दापाथर के निरीक्षण के क्रम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जामताड़ा ने जन्म एवं मृत्यु से संधारित रजिस्टर नहीं पाया।सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा पंचायत सचिव को रजिस्टर में संधारित करने का निदेश दिया गया एवं साथ ही कहा की लापरवाही बरतने पर रजिस्ट्रार को झारखण्ड जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियामवली 2009 एवं जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969 के नियम के तहत् कार्रवाई एवं उच्चाधिकारी को भी अवगत कराया जायेगा।
निरीक्षण के क्रम में कार्यालय कर्मी श्री धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर,पंचायत पालाजोरी के आनंद हांसदा चापुरिया पंचायत के पंचायत सचिव उपेंद्र यादव, खमरबाद के सुधीर महतो एवं बिन्दापाथर पंचायत सचिव हेमंत गोस्वामी आदि उपस्थित थे।