फगुआ के रंग में सराबोर परशुराम भवन बागबेड़ा :–मेनका सरदार
फगुआ गायन की शुरुआत हुई जिसमें ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री डी के मिश्रा जी द्वारा सभी के साथ अबीर लगा कर फगुआ में आपसी भाईचारा के सन्देश दे नई ऊर्जा मनाने का संकल्प लिया ,फगुआ आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायिका श्रीमति मेनका सरदार ने कहा कि भारतीय संस्कृति में फगुआ का अलग पहचान है और इसकी शुरुआत भगवान श्री कृष्ण जी ने किया था और उस परम्परा को हम सभी अब तक निभाते आये है हिन्दुस्तान के सबसे लोकप्रिय और महान पर्व पर क्षेत्र की जनता के साथ पूरे ब्राह्मण समाज को बधाई और शुभकामनाये देती हूँ कि आप सबके मार्ग दर्शन में होली पर्व को खूब धूम धाम से मनाया जायेगा, फगुआ गायन की शुरुआत फगुआ भजन के रूप में सरयू तट राम खेले होली सरयू तट ….के साथ सुमिरि ले राम ……आहो लाला सुमिरि ले राम जैसे अनगिनित भजन गायन कर सभी ने एक दूसरे को अबीर लगा एक दूसरे को बधाई दीये..//
फगुआ गायन में मुख्य रूप से परशुराम भवन ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री डी के मिश्रा ,विजेंदर पांडेय,दिलीप ओझा,राम उदय दुबे,विमलेश ओझा,कमलेश दुबे,हरिशंकर ओझा,उदय मिश्रा,पवन ओझा,मुन्ना मिश्रा संजय ओझा,कमलेश पांडेय,रामकेश्वर ओझा,अप्पु तिवारी,अभिषेक ओझा,अरुण शुक्ला ,विकाश तिवारी,समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे