आपसी विवाद में मित्र ने कीया मित्र की हत्या
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:तेघड़ा थाना अंतर्गत चकदाद मधुरापुर वार्ड संख्या 16 निवासी नागेश्वर रजक के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को बुधवार की रात करीब एक बजे गांव के ही कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। इस हत्याकांड का जानकारी प्राप्त होते ही तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,ओमप्रकाश ,घटनास्थल पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिए तथा आगे की कार्रवाई में जुट गए। जानकारी में आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति के चार काफी करीबी मित्र थे और यह सब पिछले कई दिनों से एक साइकिल बेचने की घटना को लेकर लड़ा रहा था और बढ़ते-बढ़ते बात अधिक बढ़ गई जिसके कारण बुधवार की रात को गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया , इस घटना में संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार व्यक्तियों में नीरज कुमार उर्फ पोलू ,पिता -लूटो रजक, करण कुमार,पिता – संजय राय,चीकू कुमार,पिता – विनोद सिंह है वहीं अन्य लोगों के खोज लिए छापेमारी चल रही है। मृतक के परिजनों से मिलने के लिए तेघड़ा के विधायक ,रामरतन सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर परिवार वालों को ढाढस दिया एवं आपदा कोष से मिलने वाले 20 हजार रुपया उपलब्ध करवाएं व हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया। मृतक विकास कुमार दो भाई था इस एक छोटा भाई आकाश कुमार है। जवान बेटे के मरने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।