बखरी प्रखण्ड में चांद रही की जमीन को गरीबों से छीनने की कोशिश करनेवालों को मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा।
चन्दन शर्मा की रिपोट
बेगूसराय: जमींदार कुछ लोगों को अपने जाल में फंसा कर जीमन का लालच देकर गांव के लोगों के बीच आपस मे खूनी-खेल करवाना चाहता है,लेकिन उनका मंसूबा कभी भी पूरा नही होगा,1984 में जिस दिलेरी के साथ चांदरही में भाकपा लाल झंडा गाड़कर गरीबों को जमीन पर दखल दिलाई है, उसी दिलेरी के साथ अब भी हमारी पार्टी गरीबों के पक्ष में खड़े हैं।उक्त बातें आज नदैल चौक स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में चांद रही के जमीन को जोत रहे गरीब वर्ग की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा।उन्होंने आगे कहा कि हम और हमारे पार्टी के अन्य नेता इस जमीन की खातिर एक महीना जेल काटकर आये हैं, लम्बे संघर्ष एवं रंजीत मुखिया की शहादत देकर हमने गरीबो को दखल दिलाया है,इस संघर्ष को बेकार नही होने देंगे।अंचलमंत्री ने आगे कहा कि बखरी पुलिस प्रशासन अबिलम्ब वैसे सभी अपराधी को गिरफ्तार करे, जो अपराधी चांद रही के फसल लगी जमीन को हथियार के साथ अवैध तरीके से जोतने का काम किया है, यह घोर आश्चर्य की बात है कि इतने बड़े घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों के विरुद्ध अभी तक पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर पाई है।यदि जरूरत पड़ेगा तो हम सरकारी कार्यालय पर घेराव-प्रदर्शन भी करेंगें,बैठक को संबोधित करते हुए सहायक अंचल मंत्री जितेंद्र जीतू ने कहा कि भाकपा ने जमीन बांटकर यहां के गरीबों को रोजी-रोटी दिलाई है, इस रोजी-रोटी को छिनने की साजिश को नाकाम किया जाएगा।कार्यकारी अंचल मंत्री सुरेश सहनी ने कहा कि संगठन को फिर से मजबूत बनाएं तो किसी की हिम्मत नही है कि गरीबों से जमीन छीन ले।पड़ोस के अलौली प्रखण्ड के भाकपा नेता पृथिविचन्द तांती एवं रोहित सदा ने कहा कि गरीबो की एकता के बल पर पचैला चौर की 565 एकड़ जमीन को गरीबों के बीच बँटबारा किये हैं।इसलिये मजबूत संगठन का निर्माण किया जाना चाहिए।
बैठक को स्थानीय ग्रामीण रमेश शैलेश,बुच्ची मुखिया सूरज पासवान,घूरन मुखिया,शिवजी शिवजी सदा,मदन सदा,रामचंद्र मुखिया,राजो सदा,राधे सदा,अशोक मुखिया,बिंदेश्वरी राम,धनराज मुखिया आदि लोगों ने लाल झंडे के नेतृत्व में मजबूत संगठन बनाकर आने वाली हर परिस्थिति का मुकाबला करने के लिये संकल्प लिया ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाखा मंत्री जामुन महतो ने कहा कि यदि शहादत भी देना पड़ेगा तो हम पीछे नही हटेंगें,और पार्टी एवं यहां के गरीब-गुरबा के पक्ष में हरवक्त खड़ा रहेंगें।
ज्ञात हो कि यहां वर्षों से दलित-अतिपिछड़ा समुदाय के लोग शिलिंग से फाजिल जमीन पर भाकपा द्वारा जमीन करो अभियान के तहत दखल किये हुए हैं,उक्त भूमि पर पांच दिन पहले हथियार के बल पर अपराधी लोग फसल लगे जमीन को ट्रैक्टर से जोत दिया था,जबतक ग्रमीण इक्कठा हुए,सभी अपराधी ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए,इस बाबत बखरी थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध यहां के ग्रामीणों ने मुकदमा दर्ज करवाया है।