तरणजीत के हत्यारों की जल्द हो गिरफ़्तारी – काले
मामा गुरदीप सिंह पप्पू से मिले , परिवार को ढाँढस बँधाया।
काले ने प्रधानमंत्री , गृह मंत्री , विदेश मंत्री , अर्जुन मुण्डा एवं अन्य को ट्वीट के माध्यम से जल्द न्याय दिलाने की अपील भी की ।
शहर के तरणजीत सिंह सैमी की फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी इस बाबत भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने तरणजीत के मामा वरिष्ठ समाजसेवी गुरदीप सिंह पप्पू के सीताडेरा स्थित आवास पर गएं और शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी एवं काले ने इस निर्मम हत्या के बाबत ट्विट करके भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , अमित साह , अर्जुन मुण्डा एवं विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से न्याय दिलाने की मांग की साथ ही पूरी जानकारी केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा को दी एवं जल्द जांच हो और अपराधियों पर त्वरित कठोर कार्यवाही हो इसके लिये सहयोग करने की गुज़ारिश की ।
गुरदीप सिंह पप्पू के आवास दिन भर गहमा गहमी लगी रही , शोक में डूबे परिवार से मिलने आज भी शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए , इनमे तख़्त हर मंदिर साहेब पटना के सरदार इंद्रजीत सिंह , पूर्व विधायक कुणाल सारंगी , सरदार शैलेन्द्र सिंह , समाजसेवी शिवशंकर सिंह , सतबीर सिंह सोमू , सिरे सिंह , अखिलेश पाण्डेय , कुलविंदर सिंह , चंचल सिंह भाटिया आदि प्रमुख थे।