बजरंगदल ने जलाया रेल प्रसाशन का पुतला,बांधा पेड़ को राखी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन परिसर में पीपल के पेड़ के नीचे हो रहे शौचालय निर्माण का जमकर विरोध किया।मौके पर उपस्थित विहिप बजरंगदल प्रदेश सह संयोजक शुभम भारद्वाज व ज़िला मंत्री विकास भारती ने बताया कि पीपल के पेड़ के नीचे शौचालय निर्माण धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।परिसर में कई अन्य स्थानों पर जगह खाली है,लेकिन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने हेतु पेड़ की कई टहनियों को काटा गया व धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया।स्टेशन के बाहर नेशनल हाईवे किनारे रेल प्रसाशन का पुतला दहन किया गया,तत पश्चात उक्त पीपल के पेड़ पर राखी बांध उसके सम्वर्धन का संकल्प लिया गया। आंदोलन के बाद स्टेशन मास्टर व सदर एस डीपीओ संजीव कुमार ने कार्यकर्ताओं को बताया की काम को रोक दिया गया है और शौचालय को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है।नगर विधायक कुंदन सिंह ने कार्यकर्ताओं का समर्थन करते हुए डीएमअरविंद कुमार से बात कर हस्तक्षेप का मांग किया। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र अमर ने भी बजरंगियों के प्रदर्शन के दौरान डी.आर.एम से बातें कर काम को शीघ्र रुकवाने का आग्रह किया।काम रुकने का आस्वाशन स्टेशन प्रबंधक और सदर एस डी ओ संजीव कुमार से जानने के बाद बजरंगदल के बजरंगी खुशी खुशी लौट गए। मौके पर विभाग संयोजक पंकज सिंह,राज कुमार,विवेक,सचिन,शिवम,बमबम सोनी,हरेंद्र, राजू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।