उदय शंकर प्रसाद बने कार्यकारी जिला अध्यक्ष
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ द्वारा छोटा गोविंदपुर स्थित राम मंदिर के पास स्थित हॉल में संगठन विस्तार का कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम में गोविंदपुर के युवा उदय शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में युवाओं ने मानवाधिकार संगठन की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती उषा सिंह ने की तथा प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष सिंह मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष सौमित्र वर्मा द्वारा किया गया। उदय शंकर प्रसाद को पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया l इस कार्यक्रम में शहर में हो रही अपराधिक घटनाओं और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई संस्था के द्वारा दलित शोषित लोगों के प्रति वर्षों से जो सहयोग का कार्य किया जा रहा है उसमें तेजी लाने पर भी समर्थन प्राप्त किया गया कोरोना महामारी के कारण बहुत से लोगों ने अपने लोगों को खोया है आजीविका बहुत से लोगों की समाप्त हो गई है दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इस विपत्ति के समय में संस्था के लोग अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु एवं कोरोना से बचने हेतु टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने हेतु कार्य करेंगे कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमाल अख्तर प्रदेश महासचिव श्रीमती राजश्री पति, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष श्रीमती मीरा तिवारी, प्रदेश सचिव प्रभा तिवारी, सुषमा, रंजीता खेरा,रीता शर्मा के अलावा नए सदस्यों में चंद्रनाथ सिंह, अनिल कुमार, सोनू कुमार, मंथन कुमार,प्रताप कुमार चौधरी,ऋतिक तिवारी, राकेश महतो, अंजन कौर, सनी कुमार,समीर अदाक, वीरेंद्र साह इत्यादि लोग मौजूद रहे।