मंत्री बदलने से देश के हालात नहीं बदलेंगे उसके लिए तो सरकार बदलनी पड़ेगी : राकेश तिवारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कैबिनेट विस्तार के संदर्भ में कहा कि मंत्री बदलने से देश के हालात नहीं बदलेंगे।उसके लिए तो सरकार बदलनी पड़ेगी।जब ख़राबी CPU में हो तो स्क्रीन पोंछने पर कंप्यूटर चालू नहीं होगा।
कंप्यूटर को चालू करने के लिए CPU ही बदलना होगा।
यही है आज के मंत्रिमंडल विस्तार की हक़ीक़त।
थोक के भाव में गुजरात के लोगों को मंत्रिमंडल में जगह देकर यह दर्शाने का काम किया है की देश के अन्य राज्यों के बनिस्बत अब गुजरात के लोगों पर उनकी विश्वसनीयता ज्यादा है श्री तिवारी ने कहा मंत्रिमंडल से जिन लोगों की छुट्टी की गई उनके कार्यों की समीक्षा करने में जिस सरकार को इतना वक्त लगता है उसी का खामियाजा देश की जनता भुगत रही है करो ना जैसी महामारी में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण दूसरे चरण में बेतहाशा मौते हुई आज देश में महंगाई चरम पर है देश के गरीब मध्यम वर्गीय परिवार त्राहिमाम कर रहा है बेरोजगारी से देश कराह रहा है सड़कों पर किसान आंदोलनरत हैं और ऐसे में मोदी जी अपने अगली सरकार कैसे बने उसको मद्दे नजर रखते हुए अपने विश्वसनीय लोगों को कैबिनेट में जगह देकर देश की जनता के सामने यह साबित कर दिया है कि वह एन केन प्रकारेण
किसी भी तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती रहे