नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम नहीं हो रहा है. जानकारी के अनुसार अब भारत ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और उसके युद्ध समूह के युद्धपोतों को उत्तरी अरब सागर में लड़ाकू विमान के साथ तैनात कर दिया है. नौसेना के अनुसार यह कदम आतंकी हमले के मद्देनजर लिया गया है. बता दें कि इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा था कि समुद्र के रास्ते आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि इसके लिए आतंकियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. सुनील लांबा ने कहा कि उन्हें ऐसी रिपोर्ट मिली है कि आतंकियों को अलग-अलग तरीकों से प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें समुद्र के रास्ते से भी हमला करना शामिल है. उन्होंने कहा कि भारत को अस्थिर रखने के लिए साजिश रची जा रही है. नौसेना प्रमुख ने कहा कि भारत पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित गंभीर आतंकवाद का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हाल में ही कई देशों में आतंकी गतिविधियां हुई हैं. इस क्षेत्र में कुछ ही देश आतंकवाद से बच पाए हैं. लांबा ने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद ने वैश्विक रूप ले लिया है, उससे खतरा और बढ़ गया है.
भारत-पाक तनाव बरकरार, उत्तरी अरब सागर में लड़ाकू विमान तैनात
Previous Articleबीजेपी ने जारी की आंध्र और अरुणाचल के उम्मीदवारों की लिस्ट
Next Article होली के दौरान आंखों और कानों को रंगों से ऐसे बचाएं