नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना है. जिसमें आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश भी शामिल है. इसके चलते बीजेपी ने रविवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है..रविवार को बीजेपी ने आंध्र प्रदेश की 123 सीटों के लिए और अरुणाचल प्रदेश की 54 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. आंध्र प्रदेश में भी 175 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और वाईएसआर कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के संकेत मिल रहे हैं. इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों वाली विधानसभा पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे. गौरतलब है कि 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों की शुरुआत भी 11 अप्रैल से ही होनी है. बता दें चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में चुनाव कराने का फैसला किया है.