जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय आज कोमलिका बारी एवं उनकी कोच पूर्णिमा महतो के आवास जाकर उन्हें बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला तीरंदाजी टीम की सदस्य कोमलिका बारी पर हमें गर्व है. इन्होंने अपने कठिन परिश्रम से पूरे विश्व भर में भारत वर्ष का नाम रोशन किया है. विधायक श्री राय ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि कोमोलिका उनके विधानसभा ़क्षेत्र की निवासी हैं। उन्होंने कहा कि बहुत छोटी उम्र में ही इन्होंने बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की हैं। इनके सामने आगे बढ़ने के लिए काफी समय और अवसर हैं। ईश्वर पर भरोसा करके पूरी मेहनत और दृढ़ इच्छा से आगे बढ़ें तो उन्हें पूर्ण विश्वास है कि ये आगे ओर भी देश का नाम ऊँचा करेंगी। आज के समय में बेटा बेटी में फर्क न कर दोनों को एक दर्जा दिया जाना चाहिए। विधायक श्री राय ने कहा कि इतिहास में भी बेटियों ने कई बड़े काम किए हैं, कोमोलिका भी इसमें ऐ एक उदाहरण हैं।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने घोषणा किया था कि दोनों ही प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थलों का सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण वे अपने विधायक निधि से करायेंगे
कल 30 जून, हूल दिवस के अवसर पर भुइयांडीह चैक एवं बिरसानगर, गुड़िया मैदान में स्थापित अमर शहीद स्वातंत्र्य वीर सिदो-कान्हू का माल्यार्पण करते समय जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने घोषणा किया था कि दोनों ही प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थलों का सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण वे अपने विधायक निधि से करायेंगे। विधायक श्री राय ने कहा है कि अमर शहीद सिदो-कान्हू ने 1857 में स्वतंत्रता का पहला संग्राम होने के दो वर्ष पूर्व 1855 में अंग्रेजी शाहन के खिलाफ उलगुलान किया था और अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। अंग्रेजी प्रभावित इतिहास में उनकी समरगाथा को उचित स्थान नहीं मिला है। इतिहास पुनर्लेखन के माध्यम से लोकोक्तियों एवं लोकगाथाओं में संग्रहित अमर शहीद सिदोे-कान्हू की वीरता का उचित बखान किया जाना आज के संदर्भ में अत्यंत आवश्यक है।
श्री राय ने आज पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त को लिखित निर्देश दिया है कि उपर्युक्त दोनों स्थलों का सौंदर्यीकरण तथा वहाँ स्थापित अमर शहीद सिदो कान्हू के प्रतिमा की सुदृढ़ीकरण कराने की दिशा में आवश्यक कारवाई करें। सौंदर्यीकरण का प्रारूप तैयार करायें और प्राक्कलन के अनुसार उनके विधायक निधि से राशि विमुक्त करने का निर्देश दें।