भरत सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
जमशेदपुर 23 जून – भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर का समाजसेवी श्री भरत सिंह ने आज अपने साकची स्थित कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर फूलों का हार चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया! इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया! और आगे चलकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की जिसे आज हम भारतीय जनता पार्टी के नाम से जानते हैं! वास्तव में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ही भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक हैं! श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित किया और सदैव ही देश के लिए कार्य करते रहें! यह उनका ही नारा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, और दो निशान नहीं चलेगा! जिसे हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 एवं 35A को हटाकर पूर्ण किया! आज के इस कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ मनोज सोनी, एस.पी.सिंह, शक्ति सिंह, डॉक्टर जिया, राजीव कुमार, गोविंद नामता, गोपी सिंह, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम, दीपक सिंह, अमन शर्मा, मनिंदर सिंह, सजीत कुमार आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया!