जामताड़ा: सोमवार को नगरी पंचायत अंतर्गत बेलियासुली गांव में तालाब के समीप फतेहपुर फीटर 11 हजार वोल्टेज तार के चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गई| इस संबंध में गांव के रवि लाल लोहार ने कहा कि उसका एक जोड़ा बैल था| जिसमें से एक बैल बिजली तार के चपेट में आने से मृत्यु हो गई |कहा कि बैल खेत पर चर रहा था, इसी क्रम में तार जमीन से लगभग 4 फीट ऊंचाई में झूलने पर बैल तार के चपेट में आ गया |जिससे मौके पर बैल की मौत हो गई| कहा बैल की कीमत लगभग ₹30 हजार रूपये था| इस संबंध में रवि लाल लोहार ने संबंधित पदाधिकारियों से मांग की है कि उन्हें आवश्यक मुआवजा प्रदान की जाए| वही ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द बिजली तार को ऊपर खींचने का काम किया जाए |इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने कहा की पीड़ित व्यक्ति के आवेदन ली गई है ,आगे के अद्यतन कार्रवाई की जाएगी |