ढाका. ढाका प्रीमियर लीग का 2021 सत्र लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मैदान पर अंपायर से उलझ पड़े थे और आपा खोते नजर आए थे. अब उन्हीं के देश के खिलाड़ी सब्बीर रहमान ने भी इसी तरह की हरकत की है.मैच के बाद शेख जमाल टीम की ओर से ढाका मेट्रोपोलिस (सीसीडीएम) की क्रिकेट समिति को शिकायत की गई और रहमान को सजा देने की मांग की. इस बारे में इलियास सनी ने बताया- मैच के दौरान हमारी टीम फील्डिंग कर रही थी तभी रूपगंज की बस बीकेएसपी-3 मैदान के करीब आई. उसी वक्त सब्बीर सनी पर नस्लीय टिप्पणी करने लगे और ईंटों से हमला किया.
कुछ मिनट के लिए खेल रोक दिया गया जब सनी ने उस समय फील्ड अंपायर हबीबुर रहमान और मोजाहिदुज्जमां को घटना के बारे में सूचित किया. टीम ने अपनी शिकायत में कहा है- सनी के खिलाफ अपमानजनक और नस्लीय भेदभावपूर्ण भाषा का इस्तेमाल किया गया