भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपाध्यक्ष बलकार सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मिलकर विगत दिनों पीएम आवास योजना निर्माण स्थल पर गड्ढे में गिरने से मौत हुए बिरसानगर के निवासी विष्णु राहा के परिवार को मुआवजा दिलाने को लेकर एक माँग पत्र सौंपा। माँग पत्र के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पीएम आवास निर्माण में ठेकेदार के द्वारा कार्य-स्थल पर सुरक्षा नियमों की भारी अनदेखी की गयी है जिसके कारण ही विष्णु राहा की मृत्यु गड्ढे में डूबने से हो गई। इसकी सारी जिम्मेदारी ठेकेदार कम्पनियों की है, जिन पर सख्त कारवाई की जानी चाहिए एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए। उपायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए ऊचित कारवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मण्डल में पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, युवा मोर्चा के महामंत्री काशीनाथ प्रधान, आकाश साह, एम चन्द्रशेखर राव, गुरदीप सिंह, अमरेस कुमार राय, संजय झा, आयुष कुमार, जी रवि आदि उपस्थित थे।