*ऑनलाइन समर कैंप के चौथ के दिन जुड़े पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार बताया किरौना काल का महत्व*
डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर के तत्वधान से आयोजित ऑनलाइन समर कैंप के चौथे दिन जमशेदपुर की सुप्रसिद्ध संस्थान एवं भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से जुड़े दिलीप कुमार ने समर कैंप में सम्मिलित प्रतिभागियों से बताया कि कल तक जो अभिभावक बच्चों के हाथ में मोबाइल देखते ही गुस्सा करते थे वे अभिभावक आज बच्चों को पांच 5 घंटे ऑनलाइन क्लास करने के लिए मोबाइल के सामने बढ कर रखते हैं तथा मोबाइल, टेलीविजन लेपटाँप के आने पर कैसे बच्चे अपने दादा-दादीयों से दूर हुए हैं इसके उदाहरण देते हुए कहां कि पहले दादा-दादी बच्चों को नैतिक, समाजिक तथा धार्मिक ज्ञान से सम्बधित कहानियां सुनातते थे जिसमें बच्चों को नैतिक ज्ञान के साथ-साथ धार्मिक ज्ञान भी होता था जिसे बच्चे सीख कर अपने जीवन पर आचरित करते थे पर आधुनिक समय मे ऐसा नही होता बच्चो को इन चीजों का ज्ञान ही नही होता इसलिए जब भी आपके हाथों मे मोबाइल लैपटॉप आए तो आप मनोरंजन से सम्बन्धित चीज़ ना देखते हुए नैतिक,धार्मिक तथा सामान्य ज्ञान वाली चीज़ें ही देखना चाहिए दिनेश कुमार ने बच्चों को बातें ही बातों में कोरोना के तीसरे पड़ाव के लिए भी जागरूक किया उन्होंने बताया कि लगातार मास्क के उपयोग, सामाजिक दूरी बनाकर रहने, कम से कम लोगों के संपर्क में आकर तथा पौष्टिक आहार से अपनी शारीरिक पावर को बढ़ाकर कोरोना जैसे अनेक रोगों को हरा सकते हैं तथा कोरोना की कारण लागू हुए लोक डाउन को बच्चों के लिए सुनहरा अवसर बताया उन्होंने कहा कि इस अवसर का बच्चों को लाभ लेना चाहिए ना कि निराशा होना चाहिए यह ऐसा अवसर है जिससे बच्चे अपने हुनर को समय देख सकते हैं बस उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है इसी बात पर दिनेश कुमार ने ऑनलाइन समर कैंप के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि जब बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई तथा होमवर्क कर थक जा रहे हैं वहां समर कैंप उनके लिए अपनी थकान को दूर करने तथा बच्चों की प्रतिभा को प्रकाश देने का काम कर रही है।