जामताड़ा: गुरुवार को बिक्रमपुर में कुंडहित बीडीओ गिरीवर मिंज ने कोविड वैक्शिनेशन को लेकर समाज के गणमान्य व प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ मिलकर टीका लेने के लिए प्रेरीत करने के लिए आग्रह किया| मौके पर बीडीओ ने कहा कि शुक्रवार को 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए पंचायत में कोविड-19 वैक्शिनेशन को लेकर कैंप का आयोजन किया जाएगा |कहा अधिक से अधिक संख्या में लोग टीका लगाए एवं लोगों को लगाने के लिए प्रेरित भी करे|मौके पर बीडीओ ने कहा कि अभी कोरोना का दूसरा लहर चल रहा है, संभवत अगस्त सितंबर में कोरोना का तीसरा लहर आने वाला है, जो 3 साल के बच्चे से लेकर 17 साल के लोगों के लिए बहुत घातक साबित होंगे| कोरोना समय समय पर अपना रूप बदल रहा है असली रूप पहचानना मुश्किल हो जा रहा है | निमोनिया टाइफाइड यह सब कोरोना का ही लक्षण है |इसलिए अभी जरूरी है कि लोगों को कोरोना का टीका लगाना है, ताकी आप सुरक्षीत रहियेगा तभी आने वाले समय में कोरोना के तीसरे लहर से आप लड़ सकते है|अन्यथा आप कोरोना से ग्रसित रहियेगा तो अपने बच्चों को कोरोना से कैसे सुरक्षित रख पायियेगा| मौके पर प्रभारी बीपीएम सलीम खान , बीएफटी अनंत मंडल ,हाजी अब्दुल बारीक खान ,हाफिज व कारी अहमद अली रिजवी, कुतुबुद्दीन खान मौजूद थे|