BSNL ने सर्किल स्पेसिफिक 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. ये प्लान कंपनी सिर्फ अपने नए ग्राहकों को दे रही है. इस प्लान के तहत सब्सक्राइबर अपने आप 6 महीने बाद 150GB वाले प्लान में शिफ्ट हो जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने अंडमान और निकोबार सर्किल में अपने सभी प्लान को अपडेट किया है. साथ ही कंपनी ने Air Fibre से लेकर प्रमोशनल प्लान भी पेश कर रही है. तो आइए जानते है इन प्लान्स के बारे में…
BSNL अपने नए ग्राहकों के लिए वेलकम ऑफर के तहत 449 रुपये के प्लान में 10Mbps की स्पीड के साथ 40 GB डेटा देता है, इस प्लान में हाई स्पीड लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 512Kbps की स्पीड से काम करता है. हालांकि ये ऑफर केवल 6 महीने के लिए ही है. 6 महीने के बाद आप सवतः Fiber Basic Plus 599 रुपये के प्लान में बदल जाता है. इस 599 रुपये के प्लान में आपको 150 GB डेटा मिलता है. कंपनी ने अंडमान निकोबार में 5 DSL Broadband Plan संशोधित किए हैं, इन सभी प्लान में कंपनी आपको 10 Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड से 300GB, 450GB, 750GB, 1050GB और 1500GB तक का डेटा देती है.लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 1 MBPS और 2 MBPS की स्पीड से चलेगा. मई में कंपनी ने अपने प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को जुलाई 2021 तक दोबारा मार्केट में उतारा है. इसके अलावा कंपनी Air Fibre plan भी अलग से पेश किया है.