सिंहभूम जिला साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन के साहित्य समिति की वर्चुअल मासिक बैठक ऑनलाइन Zoom app पर सम्पन्न
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी और तुलसी भवन कार्यकारिणी के श्री प्रसेनजित तिवारी जी ने किया । अपने सम्बोधन में उन्होंने सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, वैक्सिनेशन की जानकारी ली एवं सबसे वैक्सीनेशन करवा लेने का आह्वान किया । साथ ही उन्होंने साहित्य समिति से आग्रह किया कि चीनी कोरोना वायरस महामारी के कारण भले ही हम सभी नियमित कार्यक्रम न कर पा रहे हों, तो कम से कम ऑनलाइन ही काव्य मंजरी, कथा गोष्ठी, बहुभाषी कवि सम्मेलन इत्यादि कार्यक्रमों को अवश्य सम्पन्न किया जाय । इस पर सभी ने उत्साहपूर्ण सहमति जताया ।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष यमुना तिवारी जी ने स्व. डॉ नर्मदेश्वर पाण्डेय जी की स्मृति में तुलसी प्रभा के विशेषांक निकालने का प्रस्ताव दिया, जिसे सभी ने ॐ ध्वनि से सहमति दिया । बैठक में श्रीमती वीणा पाण्डेय भारती जी, श्री सुरेश चंद्र झा, सुश्री नीता चौधरी जी, श्रीमती माधवी उपाध्याय, श्री कैलाश गाजीपुरी जी, श्री अशोक पाठक जी, श्री संजय स्नेही जी, श्रीमती अरुणा भूषण जी ने अपने विचारों को रखा और सक्रिय रूप से चर्चा में भाग लिया । बैठक का संचालन सचिव श्री अजय ओझा जी ने किया और चीनी आक्रमण कोरोना संक्रमित सभी मृत आत्माओं के लिये 2 मिनट का मौन रखवा कर तुलसी भवन साहित्य समिति की तरफ से श्रधांजलि दी । कार्यक्रम का समापन ट्रस्टी श्री अरुण तिवारी जी के आशीर्वचनों से हुआ । विशेष रूप से उन्होंने जमशेदपुर बैद्धिक जगत की तरफ से सभी कोरोना वारियर्स, डॉक्टरों, वैद्यों, योगाचार्यों का आभार जताया और उनके मेहनत समर्पण और त्याग की भूरी भूरी प्रशंसा की ।