मध्य प्रदेश के कटनी में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है, जहां पर 15 साल की बहन की 13 साल के भाई ने फावड़ा मारकर इसलिए हत्या कर दी कि बहन ने उसे मोबाइल गेम खेलने के लिए फोन नहीं दिया. घटना के समय घर में दोनों अकेले थे.बताया जाता है कि कटनी जिले के काटी गांव निवासी पूनम पिता पप्पू चक्रवर्ती (15) 19 मई बुधवार की सुबह घर पर अकेली थी. उसके परिवार वाले खेत में गए थे. खेत से जब परिवार के लोग घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर बेटी अचेत अवस्था में पड़ी हुई है. उसकी गर्दन में गंभीर चोट के निशान मिले, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.अब जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में धारदार हथियार से हत्या किए जाने का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि कटनी बड़वारा के काटी गांव नाबालिग बालिका की हत्या उसके नाबालिग भाई ने ही की थी. पूछताछ में नाबालिग भाई ने बताया है कि उसके द्वारा बहन से गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा जा रहा था, जिसे वह देने से मना कर रही थी. मोबाइल उसने छीन भी लिया, लेकिन उसका लॉक खोलकर नहीं दे रही थी तो मुझे गुस्सा आ गया. इसी वजह से फावड़े से उस पर हमला कर दिया. इसके कारण उसकी मौत हो गई.