मंत्री सत्यानन्द भोगता ने कूड़ा उठाव गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चतरा :राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता जी ने चतरा नगरपरिषद द्वारा खरीदी गई 10 कूड़ा उठाव करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों के द्वारा नगरपरिषद क्षेत्र में हरेक वार्ड में कूड़ा उठाने का कार्य किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने उपस्थित आम लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, साबुन का वितरण भी किया।
माननीय मंत्री ने नगरपरिषद के लोगों से अपील किया कि कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीका एकदम सुरक्षित है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। हमेशा मास्क और दो गज की दूरी के नियमों का पालन करें।
इस मौके पर मंत्री के साथ नगरपरिषद अध्यक्ष गुंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश जी समेत कई वार्ड पार्षद और समाजसेवी उपस्थित थे।