चतरा :राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता ने किया सदर अस्पताल चतरा का औचक निरीक्षण
सदर अस्पताल परिसर में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट – मंत्री सत्यानन्द भोगता
राज्य के माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता ने आज सदर अस्पताल चतरा का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान कई सुझाव व कमियों को दूर करने का निर्देश भी दिया। माननीय मंत्री ने कहा कि चतरा सदर अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर हेमंत सरकार काफी गम्भीर है और इस दिशा में हर सम्भव कार्य कर रही है। सदर अस्पताल में जल्द ही तीन सौ वाले बेड अस्पताल का निर्माण भी होगा। अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा। माननीय मंत्री ने लोगों से अपील किया कि सरकार के जारी नियमों और निर्देशों का पालन करें। सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है और कोरोना को हराना है।