ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच तथा टीकाकरण बढ़ाये सरकार : डाॅ गोस्वामी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच तथा टीकाकरण बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना महामारी का प्रसार हो रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतों में कोरोना जांच तथा टीकाकरण की ब्यवस्था सरकार करे।डाॅ गोस्वामी आज बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। पार्टी नेताओं ने डाॅ गोस्वामी को ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण में हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। डाॅ गोस्वामी ने सरकार से दूसरी डोज के संबंध में ग्रामीणों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का भी आग्रह किया है।
डाॅ गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से गाँवों में कोरोना पोजिटिव मरीजोंके परिवारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में हरसंभव मदद् करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर करोना महामारी को परास्त करेंगे। डाॅ गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं।उनके आरटीपीसीआर टेस्ट के रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर उपलब्ध करवाने की ब्यवस्था प्रशासन करे।
वर्चुअल बैठक का संचालन ग्रामीण जिला महामंत्री बाप्टु साव ने किया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्र, चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, बड़सोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष, एससी मोर्चा अध्यक्ष महादेव बैठा, भाजपा नेता रंजीत बाला, दुर्गा पद गिरि, गंगाराम हाँसदा, प्रशान्त मल्लिक, सुरेश सिंह, कमलकांत सिंह, भक्तिश्री पंडा, उत्पल पैड़ा, काजल महाकुड़, कृष्णा पाल, मीनाक्षी जेना,विणा पात्र,हेमवती वेरा, अजय साव, पार्थ सारथी बेरा,दीपंकर साव, अमल बेरा, मुना पाल, देव प्रसाद दुबे,महेंद्र राणा,मिठुन जेना, सुमन्त होता, पार्थसारथी बेरा, कवीन्द्र नाथ कुन्डु, कमलेश साव, संदीप दुबे,असीम कुंडू, सुमो जेना, हाबल गिरि, मिन्टु नायक,कुणाल सीट, नारण सिंह,दिवाकर शर्मा,बिस्वनाथ सोरेन,हेमकांत भुइँया,सामु शीट, हरेकृष्ण साव,नयन कर, उमेश राउत,श्रीमती सुलेखा बेरा, श्रीमती शकुंतला महतो, श्रीमती बिरोजा लोहार,श्रीमती पायल राणा तथा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए ।