18+ के वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कत को लेकर कुलवंत सिंह बंटी ने उपायुक्त को किया ट्वीट
खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार को जमशेदपुर में युवाओं को कोरोना वैक्सीन का डोज में हो रही परेशानी को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा कि
@DCEastSinghbhumजमशेदपुर में18+ कोरोना वैक्सीन डोज लेने के लिए युवा वर्ग परेशान हो रहा है क्योंकिco-win में जाकर जब वह लॉगइन कर रहे हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन तो हो जाता है परंतु वैक्सीनेशन की Date नहीं मिलती है या तो Booked दिखाता है या NA दिखाता है कृपया युवाओं की परेशानी दूर कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि हमारे पास बहुत सारे युवाओं के फोन आए और भी लोग परेशान हो रहे हैं इनकी समस्या दूर हो इसके लिए हमने जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार को ट्वीट किया है