“नहीं रहे वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व टाटा स्टील अधिकारी एवं जिला युवा मुखी समाज के मुख्य सलाहकार-बीसी केस नायक”-शंभू मुखी डूंगरी
पूर्वी सिंहभूम जिला युवा मुखी समाज के मुख्य सलाहकार, पूर्व टाटा स्टील के कर्मठ अधिकारी, मृदुभाषी, समाजसेवी , मिलनसार व्यक्तित्व,जमशेदपुर मुखी समाज कुशल अगुवा एवं जमशेदपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता बीषि केश नायक का 65 वर्ष की आयु में आज दिनांक 8 मई 2021 को प्रातः जमशेदपुर स्थित टीएमएच मुख्य अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण असामयिक निधन हो गया जैसे ही यह समाचार जमशेदपुर मुखी समाज के बीच पहुंचा पूरे मुखी समाज में शोक की लहर दौड़ गई उन्होंने आजीवन मुख्य समाज के उन्नति के लिए कई रचनात्मक कार्य किए अधिवक्ता के रूप में सदैव गरीब गुरबा , अति पिछड़ा, वंचित , आदिवासी ,दलित समाज के लोगों लिए अच्छे सलाहकार के रूप में योगदान दिया ।समाज में उन्होंने अपने कार्यों के बल पर एक अलग पहचान बनायी ।समाज के लोग भी उनको बहुत प्यार चाहते थे ।आज उनके नहीं रहने पर मुख्य समाज अपने को असहाय पा रहा है। इस दुखद घड़ी में मुखी समाज के प्रतिनिधि गण उनके खुटाडीह सोनारी स्थित आवास पर पहुंच कर जिनमें मुख्य रूप से श्री जे बेहरा , टीके लाल डूंगरी, सुग्रीव मुखी ,परेश मुखी ,जे एस बागदल, शत्रुघ्न नायक, शंभू मुखी डूंगरी ,बैजू मुखी ,हरी मुखी ,भास्कर मुखी, देवचरण सागर, बुद्धदेव करवा, दिलीप महानंद ,सुरेश मुखी ,मुलजिम मुखी, राकेश मुखी ,सुशील कुमार, पिंके सागर, विनोद सागर ,गणेश सोना, अमरदीप मुखी, सुभाष मुखी, चेतन चौसा एवं मुखी समाज के गणमान्य लोग शामिल होकर शोक संतप्त परिवार को दिलासा और सांत्वना देने पहुंचे । दिवंगत अधिवक्ता समाजसेवी बीके नायक अपने पीछे तीन पुत्रियों व पत्नी को छोड़ गए हैं। उनका पार्थिव शरीर अपराहन 2:00 से 4:00 के बीच भुईयाडीह स्थित स्वर्णरेखा घाट लाया जाएगा यही उनकी अंत्येष्टि सामाजिक परंपराओं के अनुरूप किए जाएंगे इस दौरान उनके परिजन इसमें शामिल होंगे । फिलहाल समाज के द्वारा लोगों से आग्रह किया गया है अपने प्रिय जन नायक के अंतिम विदाई की घड़ी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे।