कोविशिल्ड पहुंचा लेकिन बहुत कम मात्रा में: सिर्फ second डोज वालों को दी जाएगी
जिले में कोरोना वैक्सीन की किल्लत फिलहाल दूर नहीं हुई है । कोविशिल्ड वैक्सीन का मात्र 4500 dose जिले को उपलब्ध कराया गया है. इसमें जिन लोगों ने पहला डोज ले लिया है उन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा। लेकिन जिस तरह से लोगों की संख्या कोविशिल्ड वैक्सीन लेने की है उसमें दूसरा डोज लेने वाले लोगों को भी पूरी वैक्सीन नहीं मिल पाएगी। जिले में जिस सेंटर पर लोगों ने कोरोना वैक्सीन के कोविशिल्ड का पहला डोज लिया है वह कल से अपने-अपने सेंटर में जाकर वैक्सीन ले सकते हैं। वैक्सीन की स्थिति को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि सेंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ेगी ।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह जिला पूर्वी सिंहभूम कोरोना में मौत का भयावह रिकॉर्ड बना रहा है जमशेदपुर और स्वास्थ्य विभाग के कुछ डॉक्टर्स राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं जमशेदपुर में चल रहे ठीक-ठाक वैक्सीनेशन पर अपनी पूछ बढ़ाने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को जटिल बनाने का प्रयास कर रहे हैं उपायुक्त सूरज कुमार और सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार लाल कोरोना की जंग से कैसे होगी जीत इस पर मंथन कर रहे हैं तो कुछ डॉक्टर इसमें भी राजनीति करने पर तुले हैं एक तरह से नेतृत्व को पूरी तरह से विफल दिखाने का प्रयास हो रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपायुक्त सूरज कुमार और सिविल सर्जन अरविंद कुमार लाल को बदनाम करने की साजिश रचने वाला यह डॉक्टर अब तक इनकी नजर में क्यों नहीं?
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लोगों की संख्या अधिक है और वैक्सीन कम मात्रा में पहुंची है। संभव है दूसरे डोज लेने वाले अधिकांश लोग वंचित रह जाएंगे, हालांकि, सिविल सर्जन डा ए के लाल ने कहा कि वैक्सीन का डोज और भी आने वाला है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को समय पर वैक्सीन मिलेगी। शनिवार से लगभग सभी सरकारी केंद्रों पर लोगों को दूसरा डोज दिया जाएगा। लगभग आधे दर्जन सेंटरों पर कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। यहां 45 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति जाकर वैक्सीन ले सकता है।