18 बर्ष से अधिक के सभी लोंगो को 1 मई से कोरोना टीकाकरण की घोषणा का राजेश शुक्ल ने स्वागत किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उस घोषणा का हृदय से स्वागत किया है जिसमे 18 बर्ष से अधिक के सभी पुरूष ,महिला को 1 मई से कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। इससे युवाओं में भी बढ़ रहे तेजी से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा।
श्री शुक्ल ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा है कि इससे युवा वर्ग में टीकाकरण को लेकर उत्साह है। आवश्यकता है कि केंद्र सरकार के सहयोग से झारखंड सरकार पूरा व्यवस्थित ढंग से सभी का टीकाकरण कराए ताकि अधिक से अधिक लोंगो को इस संक्रमण से प्रभावित होने से बचाया जा सके।
श्री शुक्ल ने लोंगो से अपील किया है कि वे पूरी तरह कोरोना से बचने के सभी उपायों का कड़ाई से पालन करे। मास्क अवश्य पहने, सामाजिक दूरी का पालन करे और अपने हाथों को बराबर साबुन से धोते रहे।
श्री शुक्ल ने लोंगो से अपील किया है कि जरूरी न हो तो घर से अभी नही निकले, सतर्कता जरूरी है। जान है तो जहांन है।