भाजपा गोलमुरी मंडल के द्वारा आज बाबा साहेब अंबेडकर जी की 130वी जयंती केबल हरिजन बस्ती में मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों के बीच मिठाई ,चॉकलेट,बिस्कुट का वितरण किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत में बाबा साहेब जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मिथलेश सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार,ज्योति अधिकारी,अजय सिंह,मुनिराम हेम्ब्रम,टिंकू मुखी,वीर सिंह बोदरा,शेखर राव,शीनू राव,देबाशिस झा,राकेश कुमार,बिनोद रक्षित,नवजोत सिंह सोहल,विमला साहू,जसपाल कौर।आदि उपस्थित थे।