*विश्व भोजपुरी विकास परिषद का हुआ जिला कमिटी का विस्तार*
विश्व भोजपुरी विकास परिषद की बैठक विजय नगर स्थित कार्यालय में हुई, बैठक में सर्वसम्मति से श्री अजय मिश्रा को पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया जबकि उपाध्यक्ष के रूप में भोला यादव,और अमरनाथ सिंह बने वही महामंत्री के रूप में नारद पांडेय को बनाया गया जबकि कोषाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद,और संगठन सचिव उमेश यादव को बनाया गया, सभी पदाधिकारियों को अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने अंग-वस्त्र से सम्मानित कर शुभकामनाये दी और भविष्य में संगठन को नई ऊंचाई पर लेकर जाए और हर थाना स्तर पर हर बस्ती स्तर पर विश्व भोजपूरी विकास परिषद का गठन कर संगठन को वृहद निर्माण कर भोजपुरी समाज में व्याप्त आपसी भेदभाव को मिटाते हुए अपने माटी के मिठास माटी के खुसबू बना रहे और साथ ही भाषा के समृद्धशाली और मजबूती जिसमे राज्य के द्वितीय राज्य भाषा के दर्जा और आठवी अनुसूची में शामिल कराने के लिए नई सोच और नई ऊर्जा के साथ एक नया आंदोलन की नींव रखी जाए ताकि अपना माटी अपना भाषा को मजबूती मिल सके सभी नव पदाधिकारियों को शुभकामनाये और बेहतर समाज के निर्माण में आप सभी अग्रणी भूमिका निभाएंगे उक्त अवसर पर अजय मिश्रा ने बताया कि जो विश्वास परिषद ने हम सभी पर जताया है उस विस्वास पर आस्था व्यक्त करते हुए इसे बेहतर करने का आश्वासन देते है.
बैठक में मुख्य रूप से विश्व भोजपुरी विकास परिषद के सरंक्षक श्री महेंद्र पांडेय,श्री निवास तिवारी,मुन्ना चौबे,सुनील सहाय,अजय मिश्रा,भोला यादव,जितेंद्र प्रसाद,उमेश यादव,निरंजन तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।