जामताड़ा| भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड के दीघारी पंचायत स्थित आदिवासी बहुल खुदगा गांव के लोग डोभा का पानी पीने के लिए मजबूर है|गांव में एक भी चापाकल ठीक नहीं है जिस वजह से ग्रामीणों को खेत में बने डोभानुमा पानी पीना पड़ रहा है|पेयजल विभाग और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी मोनी बाबा बनकर तमाशा देख रहे हैं|खराब चापाकल होने की जानकारी होने के बाद भी न तो पेयजल विभाग और ना ही जामताड़ा विधायक ग्रामीणों के हित में कोई काम कर रहे हैं|नहीं खराब पड़े चापाकल को बना रहे हैं|इस आदिवासी बहुल गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है|नाही कच्ची सड़क है जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रहा है|जबकि जामताड़ा विधानसभा में पिता और पुत्र लगभग 30 वर्षों से विधायक हैं|जामताड़ा विधायक आदिवासियों के हित की बात करते हैं लेकिन इन्होंने आज तक एक भी आदिवासी के हित में काम नहीं किया है|अगर जामताड़ा विधानसभा के विधायक आदिवासी के हित में काम करने में असमर्थ हैं तो इनको नैतिकता के नाते अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए|जामताड़ा विधानसभा की जनता ऐसे विधायक को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देगी| श्री सिंह ने कहा कि जिले के उपायुक्त को तुरंत भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल विभाग के अधिकारियों के कार्यों का जांच करते हुए अपने स्तर से पूरे जामताड़ा जिले के खराब पड़े सभी चापाकल को ठीक करवाते हुए नए चापाकल लगाने का काम करना चाहिए|इसलिए कि आज जामताड़ा जिले की जनता काफी कष्ट मैं जिंदगी जी रही है|जिसको भारतीय जनता पार्टी कदापि चुप रह कर नहीं देखेगी और जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करते रहेगी|अगर जरूरत पड़े तो धरना प्रदर्शन भी करेगी|