मुसलमान पांच वक्त की नमाज जरूर अदा करें … मौलाना सद्दाम
जामताड़ा/फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के बामुनडीहा नई मस्जिद में जुमा के वक्त मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव मौलाना सद्दाम हुसैन ने तकरीर करते हुए मुसलमानों से अपील की के अपने बच्चों को शिक्षित बनाओ उन्हें दिनी तालीम के साथ स्कूल की तालीम भी जरूर दें कहा बच्चे शिक्षित होगें तो एक अच्छे समाज का निर्माण होगा गांव सोसाइटी में बदलाव आएगा बच्चे अपने हुनर से नए रोजगार से जुड़ेंगे।
आज हमारे छोटे बड़े सभी बच्चे मोबाइल से गेम खेल समय को बर्बाद कर रहे हैं जो अच्छी बात नहीं है गार्जियन बच्चों के प्रति जरूर ध्यान दें सरकार स्कूलों के खुलने पर गाइडलाइन जारी कर रही है 1 मार्च से बड़े बच्चों के लिए स्कूल खुल जाएंगे उन्होंने कहा कि लोगों पांच वक्त नमाज का पाबंदी करें अपने गुनाहों से तौबा करें उन्होंने आगे कहा बहुत जल्द रमजान का महीना आने वाला है|