मुख्यमंत्री पशुधन योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन करने हेतु निर्देश दिया गया
जामताड़ा| गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फैज अक अहमद मुमताज के अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत किया गया।उपायुक्त द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की प्रगति की जानकारी ली साथ संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उपायुक्त द्वारा बताया कि स्वरोजगार के सृजन,पशु उत्पादकता में वृद्धि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार ने 29 दिसंबर, 2020 को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना ग्रामीण विकास, कल्याण विभाग तथा कृषि एवं पशुपालन विभाग के कन्वर्जेन्स से झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसमें सरकार किसानों को पचास से लेकर नब्बे प्रतिशत तक अनुदान दे रही है।उपायुक्त ने उक्त योजना से संबंधित राज्य से प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिया साथ ही व अब तक के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत राज्य सरकार पशु पालकों को निम्न योजनाओं से लाभांवित कर रही है। पशुपालन क्षेत्र में बकरा विकास योजना, शुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुकुट योजना, बॉयलर कुकुट पालन योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना शामिल है। वहीं, गव्य विकास क्षेत्र में दो दुधारू गाय का वितरण, कामधेनु डेयरी फार्मिंग अंतर्गत मिनी डेयरी के तहत 5 से 10 गाय वितरण की योजना, हस्त एवं विद्युत चलित चैफ कटर का वितरण, प्रगतिशील डेयरी कृषकों को सहायता, तकनीकी इनपुट सामग्रियों का वितरण आदि शामिल है।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती दीपिका बेसरा,विधायक प्रतिनिधि परेश यादव,विधायक प्रतिनिधि जामताड़ा,एलडीएम एस एल बैठा, जिला पशुपालन पदाधिकारी श डॉ मनोज कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार पांडेय, डीपीएम जेएसएलपीएस,जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत, परीक्षा मान उप समाहर्ता ईश्वर दयाल महतो, विजय कुमार महतो कार्यालय कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।