संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह के प्रबंधन समिति की बैठक
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष प्रबंधन समिति, संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह डॉ चंचल कुमारी की अध्यक्षता में संप्रेक्षण गृह के कार्यालय, घाघीडीह, जमशेदपुर में बैठक की गयी। संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह के गृहपति द्वारा संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह की व्यवस्था से संबंधित जानकारी दी गई एवं बताया गया कि संप्रेषण एवं बाल गृह में कुछ आवश्यकताएं है, जिनका व्यवस्था किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस पर समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि संप्रेक्षण एवं बाल गृह में आवश्यक व्यवस्था हेतु उचित कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कुणाल किशोर ओझा-गृहपति- संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह, सदस्य- बाल कल्याण समिति- आलोक भास्कर, संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह के शिक्षक, कर्मचारी, बच्चे एवं आमंत्रित सदस्य के रुप में श्री पीजुष सेनगुप्ता-राज्य कार्यक्रम प्रबंधक-एक्शन एड- रांची आदि उपस्थित रहे।