भारतीय जनता युवा मोर्चा जामताड़ा जिला कमेटी की हुई घोषणा !
जामताड़ा/भारतीय जनता युवा मोर्चा जामताड़ा जिला कमेटी की घोषणा भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पांडे ने आज 19 फरवरी को घोषणा की इस अवसर पर अनूप पांडेय कहा कि प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष किसलय तिवारी के निर्देश एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह के मार्गदर्शन में जिला कमेटी का गठन किया गया है और सभी वर्गों के लोगो को कमेटी में जगह दिया गया है ।साथ ही उन्होंने ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर एक उपाध्यक्ष ओर एक मंत्री की घोषणा कुछ दिन बाद किया जाएगा ।भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की नवगठित टीम भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करेगी और आने वाले समय में युवाओं में इसका साफ असर चुनाव परिणामों पर दिखेगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुमित सारण ने कहा कि युवा मोर्चा की नवगठित टीम एक नया अध्याय लिखेगा युवा मोर्चा भाजपा के सभी पदाधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं। वहां मौजूद जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल ने कहा कि सभी पदाधिकारियों की ऊर्जा और समर्पण पर भाजपा को एक नया आयाम देगी । इस कमेटी में जिला पदाधिकारी उपाध्यक्ष में राणा प्रताप सिंह, रुपेश सिंह, अशोक कुमार मंडल जिला महामंत्री में चंदन राउत हारीसाधन मंडल मंत्री में सम्राट मिश्रा श्रीमती नयनतारा समरेश प्रताप कोषाध्यक्ष मोतीलाल टूडू एवं कार्यालय मंत्री राजा राउत है। मीडिया प्रभारी मुकेश ओझा बबीता गुप्ता एवं मुकेश गुप्त को बनाया गया है सोशल मीडिया प्रभारी मैं विभूति यादव जय किशन सा गौरांग सिंह और आईटी सेल प्रभारी मैं मोहित सिंह अमित दास एवं प्रदीप राउत को बनाया गया है।