वृद्धा झकसू गोस्वामी और धोधो टुडू 6 महीनों से पेंशन के लिए लगा रहे हैं बैंक का चक्कर !
जामताड़ा/नारायणपुर प्रखंड के नो हाथिया गांव के झकसू गोस्वामी और धोधो टुडू 6 महीनों से पेंशन नहीं मिलने के कारण काट रहे हैं बैंक की चक्कर । बता दें कि इस तरह की कई महिलाएं पुरुष विकलांग अपाहिज बिधवा हो या वृद्धा र्लोग प्रत्येक दिन बैंक का चक्कर काट रहे हैं । वह लोग यह आस लगा कर आते हैं की मेरा वृद्धा पेंशन हो या विधवा पेंशन आज मिल जाएगा । लेकिन बैंक आने के बाद जब वह लोग खाता चेक करवाते हैं । और बैंकों द्वारा उनको बोला जाता है कि आपका पेंशन नहीं आया है। तो वे लोग पूरे मायूस होकर घर के लिए निकल जाते हैं। इसी तरह का एक मामला झकसू गोस्वामी जो नो हाथिया गांव का रहने वाला है।झकसू गोस्वामी विकलांग है उन्होंने बताया कि मेरा लड़का भी नहीं है मैं बहुत गरीब हूं ।मुझे सरकार से पेंशन के रूप में ₹1000 प्रतिमाह मिल रहा था । लेकिन 6 महीनों से मुझे पेंशन नहीं मिलने से मैं बहुत तकलीफ में अपना जीवन यापन कर रहा हूं । मैं बाजार में ब्लॉक में चौक चौराहे पर एवं गांव में जाकर भीख मांग के अपना जीवन यापन कर रहा हूं। सरकार हम जैसे गरीबों पर ध्यान दें और जल्द से जल्द पैशन देने की कृपा करें । इस तरह की कई मामले बैंक में प्रतिदिन आते हैं । विधवा हो या वृद्धा या विकलांग यह सभी लोग सरकार से मिलने वाले ₹1000 जो प्रतिमाह उन लोगों के खाते में पेंशन के रूप में आते हैं वाह उन लोगों के लिए बहुत बड़ी रकम है। केंद्र सरकार हो या झारखंड सरकार ऐसे लोगों की खाते में पैसा जल्द से जल्द भेजें ! ऐसे लोग अगर बैंक से प्रतिदिन पैदल आ कर घूम जाए और जाते-जाते यह कहते जाए। कि मुझे पैसा नहीं मिला तो हमारे देश के लिए दुर्भाग्य की बात है।