■ *2024 तक जिला के सभी परिवारों को नल से जल मुहैया कराने का लक्ष्य:- उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.)*
■ *जल जीवन मिशन कार्यशाला में उप विकास आयुक्त ने जल शपथ उपस्थित लोगों को दिलाया*
आज दिनांक 19 फरवरी 2021 को उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.),यूनिसेफ से श्री कुमार प्रेमचंद्र, श्री कृष्णा कुमार, जिप अध्यक्षा श्रीमती दीपिका बेसरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल श्री सुरेन्द्र कुमार दिनकर एवं अनुज कुमार द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को पुष्प एवं पौधा भेंट कर कार्यशाला में स्वागत किया गया। वहीं कार्यपालक अभियंता ने जल जीवन मिशन को लेकर आयोजित कार्यशाला के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दिया।
कार्यशाला में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन और वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को नल से जल मुहैया कराने पर चर्चा की गई।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि कार्यशाला में जल जीवन मिशन के उद्देश्य और एक्शन प्लान के बारे में सभी संबंधित को अवगत कराया गया और उन्हें इस मिशन को जन आंदोलन के रूप में धरातल पर उतारने के लिए मोटिवेट किया गया साथ ही कहा गया कि अब गांव में ही जलसहिया द्वारा बनाया गया नजरी नक्शा के माध्यम से योजना का संचालन किया जाएगा।
वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को नल से जल मुहैया कराने है लोग जागरूक होंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने इसके लिए सभी जल सहिया/जन प्रतिनिधि के योगदान को अहम बताया।
डीएमएफटी, 15वें वित्त आयोग से भी योजनाओं को कन्वर्स करना है। उन्होंने बताया कि जहां भी गैप होगा, वहां अन्य स्त्रोतों से विभाग के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। इसमें जन भागीदारी, जन आंदोलन की आवश्यकता है।
14वें वित्त आयोग में जो भी योजनाएं ली गई हैं, यदि उसमें घर-घर कनेक्शन दिए जाने की संभावना है तो वहां कनेक्शन देने के भी कार्य योजना पर चर्चा की गई। जल जीवन मिशन के तहत समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
यूनिसेफ से श्री कुमार प्रेमचंद्र ने जल जीवन मिशन (हर घर नल का जल) के क्रियान्वयन हेतु उपस्थित जल सहिया मुखिया सहित अन्य संबंधित को विस्तार पूर्वक बताया साथी जल जीवन मिशन के तहत सामुदायिक भागीदारी/ श्रमदान/ आर्थिक सहयोग से संबंधित प्रमुख बातें बताया गया।
मौके पर जिप अध्यक्षा श्रीमती दीपिका बेसरा,उपाध्यक्षा श्रीमती सायरा बानू,सांसद प्रतिनिधि,विधायक प्रतिनिधि, जिप सदस्य,अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, जलसहिया,मुखिया सहित संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।