*विधायक ने गोखलाडीह निवासी सुंदरी सोरेन को दिया आर्थिक सहायता*
*सुंदरी सोरेन के पति के निधन के बाद पूरे परिवार का देखभाल कर रहे हैं विधायक*
*मुझसे किसी इंसान की बेबसी और लाचारी देखी नहीं जाती-इरफान अंसारी*
*झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी एक कुशल राजनेता, डॉक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे पिता भी हैं और उसी का जीता जागता रूप आज देखने को मिला जब गोखलाडीह की सुंदरी सोरेन से मिलकर विधायक जी नहीं आर्थिक सहायता दिया। मालूम हो कि 6 महीने पहले इनके पति का आकस्मिक निधन हो गया था और वह अपने पीछे अपनी पत्नी बूढ़े मां बाप एवं दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर चला गया था। तब से विधायक जी परिवार का देखभाल और देखरेख कर रहे हैं। उसी क्रम में आज भी विधायक जी ने पैसे दिए और कहा कि बच्चों को अच्छे से खिलाएं पिलाएं और जो भी दिक्कत हो आप मुझसे मिले।*
*आगे विधायक जी ने कहा कि जब परिवार का कोई सदस्य आपको छोड़कर चला जाता है तो उस परिवार पर क्या बीती है इसे हम अच्छी तरह से समझ सकते हैं। मुझसे यह देखा नहीं जाता जब कोई इंसान बेबस और लाचार हो। अगर यहां की जनता ने मुझे जनप्रतिनिधि चुना है तो यह मेरा कर्तव्य है कि मैं इनकी हर सुख दुख में इनके समक्ष खड़ा रहूं। मैं लगातार इस परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं। जामताड़ा के कई ऐसे परिवार भी हैं जिससे मैं लगातार संपर्क में रहता हूं और उनका देखरेख कर रहा हूं। मौके पर सुंदरी सोरेन की आंखों में खुशी के आंसू साफ दिख रही थी और विधायक जी को ढेर सारी दुआएं दे रही थी। विधायक जी नहीं अपना बड़ा दिल दिखाते हुए कहा कि मैं जो भी कर रहा हूं वह हर इंसान को करना चाहिए और लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए मैं आपके पति को तो वापस नहीं ला सकता लेकिन मैं आपके परिवार का एक सदस्य हूं और मुझसे जो भी मदद होगी वह मैं आजीवन करूंगा।*