*आदिवासी महासम्मेलन में भाग लेने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे बांसपहाड़ी.. हुआ जबरदस्त स्वागत*
*झारखंड अब सही हाथों में.. विकास में कोई कमी नहीं होगी-इरफान अंसारी*
*पूर्व की भाजपा सरकार में यहां के आदिवासियों ने अपना सब कुछ खो दिया*
*मैंने यहां के आदिवासी एवं मूलवासी के हक के लिए दिन-रात लड़ाई लड़ी*
*आने वाले बजट सत्र में यहां के आदिवासियों पर होगा विशेष ध्यान*
*झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज बांसपहाड़ी पहुंचकर आदिवासी महासम्मेलन में भाग लिया जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आदिवासी भाइयों एवं बहनों ने विधायक जी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उपस्थित लोगों के बीच विधायक जी से मिलने की होड़ लगी रही।*
*सभा को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि अब झारखंड सही हाथों में है और आपका विकास मे अब कोई कमी नहीं होगा। किस भरोसे विश्वास एवं इमानदारी से आप लोगों ने झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को बनाया है उस पर सरकार गंभीर है और दिन-रात आपके विकास के लिए प्रयत्नशील है। पूर्व की भाजपा सरकार में आप लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया। एक साजिश के तहत भाजपा सरकार यहां की जल जंगल और जमीन को लूटने का प्रयास किया और अगर सही समय रहते भाजपा को राज्य से नहीं हटाया जाता तो यह लोग यहां के आदिवासी एवं मूलवासी को खदेड़ने से भी पीछे नहीं हटते।*
*आगे विधायक ने कहा कि मैंने यहां के आदिवासी एवं मूलवासी के हक के लिए दिन-रात लड़ाई लड़ी और यही कारण है कि मैं भाजपा वालों की नजरों में किरकिरी बना रहता हूं। दिन रात यह लोग साजिश कर मुझे बदनाम करने का प्रयास करते हैं परंतु मुझे इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा एकमात्र लक्ष्य विकास करना है और विकास के रास्ते में कोई आएगा तो मैं इसे कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। जिस भरोसे के साथ यहां की जनता ने मुझे दोबारा अपना जनप्रतिनिधि चुना है मैं इमानदारी से आप लोगों की सेवा कर रहा हूं। आने वाले बजट सत्र में यहां के आदिवासियों पर सरकार का खासा ध्यान रहेगा। राज आदिवासियों का है तो उन्हें अपना हक मिलना चाहिए।*