योग गुरु स्वामी निरंजनानन्द सरस्वती के जन्मदिन के
अवसर पर रक्तदान शिविर
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
आज दिनांक 14 फरवरी 2021 को बिहार योग विद्यालय, मुंगेर के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के जन्म दिवस के अवसर पर सत्यानंद योग केंद्र जमशेदपुर के तत्वावधान में बोधी मंदिर, साकची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 91 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती शक्ति शर्मा एवं लता रैना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष श्री के. के. झा के द्वारा किया गया । सभा का संचालन उपाध्यक्ष श्री डी. पी. सिंह के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव मलय कुमार डे के द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्रीमती शक्ति शर्मा ने योग गुरु स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी शिक्षाओं को अपनाने की सलाह दी । इस कार्यक्रम में श्री रोशन लाल रैना, श्री बी.एन.पी. गुप्ता श्री शीतल प्रसाद दुबे और संस्था के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रश्मि कांत ठक्कर, रविंद्र प्रसाद, संतोष पाण्डेय, महेंद्र, शुभम प्रिंस, किरण, रेखा, अमन, राहुल, अनुष्का, प्रगति, शताब्दी, इंद्रानी एवं संगीता डे का सहयोग रहा ।