खड़ंगाझार बजरंग अखाड़ा समिति ने पुलवामा शहीदों को अर्पित किया श्रद्धाजंलि
खड़ंगाझार स्थित सामुदायिक विकास मैदान बजरंग अखाड़ा समिति की ओर से रविवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बारीनगर से सटे शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित उक्त बैठक में आगामी रामनवमी आयोजन के संदर्भ में चर्चाएँ हुई। पुनः आगामी रविवार को राधाकृष्ण मंदिर में अगली बैठक निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के समापन में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन हुआ। पुलवामा में पाकिस्तान प्रायोजित आत्मघाती हमले की दूसरी बरसी पर शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए कमिटी के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान शहीदों की याद में मोमबत्तियां जलाकर एवं मौन धारण कर कृतज्ञता प्रकट की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से अनिल श्रीवास्तव, धनुर्धर त्रिपाठी, अंकित आनंद, नागेंद्र उपाध्याय, पंकज मिश्रा, अशोक स्वामी, रवि गाउंडर, विवेक प्रसाद, सूरजकान्त तिवारी, रवि रंजन पांडेय, रवि श्रीवास्तव, हेमंत कुमार दास, बिनोद कुमार, पिकलु भावेल समेत काफ़ी संख्या में अखाड़ा कमिटी से जुड़े सदस्य मौजूद थे।