बहरागोड़ा के दीघी गाँव पहुँचे डाॅ गोस्वामी
ग्रामीणों के आग्रह पर डाॅ गोस्वामी ने दीघी गाँव की अत्यंत निर्धन एवं असहाय बेटी प्रमिला गढ़मांझी के विवाह में मदद् का भरोसा दिलाया
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी आज ग्रामीणों के आग्रह पर बहरागोड़ा के दीघी गाँव पहुँचे । गांव के चौपाल में ग्रामीणों की एक बैठक हुई । ग्रामीणों ने डाॅ गोस्वामी को बताया कि प्रमिला गढ़मांझी गाँव की सबसे गरीब तथा असहाय लड़की है । बचपन में ही प्रमिला के पिता का निधन हो गया । 3 वर्ष पूर्व प्रमिला का एकमात्र सहारा मां भी गुजर गई। उसका भाई भी अक्षम है । बचपन में साईकिल से गिर जाने के चलते उसका भाई कुछ कार्य नहीं कर सकता । गाँव के लोगों के घरों में प्रमिला घरेलू काम करती है तथा अपना स्वयं एवं भाई के भोजन की ब्यवस्था करती है । गांव के लोगों तथा प्रमिला के मामा एवं अन्य रिश्तेदारों के प्रयत्नों से गाँव का ही एक युवा पिन्टु नायक से प्रमिला की शादी का विवाह निर्धारित हुआ । पिन्टु नायक खेतिहर मजदूर है । पिन्टु नायक के भी पिता का निधन हो चुका है ।
डाॅ गोस्वामी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि 5 मार्च को बहरागोड़ा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में प्रमिला गढ़मांझी का पिन्टु नायक से धूमधाम से विवाह कराया जायेगा ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि विगत 5 वर्षों से बहरागोड़ा में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होता रहा है । क्षेत्र के अत्यंत गरीब एवं निर्धन माता -पिता की बेटियों का विवाह वैदिक रीति से सम्पन्न होता है । विभिन्न मंडपों में कन्याओं का विवाह मंत्रोच्चार के साथ पंडित जी सम्पन्न कराते हैं । दुल्हा जीवनपर्यन्त शराब या किसी प्रकार के नशा का सेवन न करने तथा अपनी पत्नी व परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कभी भी मारपीट गाली-गलौज न करने का शपथ लेता है । विवाह में कन्या को आयोजकों की ओर से 4 सेट कपड़े, बर्तन, बिछावन, स्टील आलमीरा, सौन्दर्य सामग्री, 1 सोने का गहना तथा मिठाईयाँ उपहार स्वरूप दी जाती है ।डाॅ गोस्वामी के प्रयास से तबतक 98 गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न हो चुका है । बहरागोड़ा का सामूहिक विवाह क्षेत्र का प्रतिष्ठित सामाजिक उत्सव बन चुका है । वर्ष भर से ही लोगों विशेषकर गरीब तबके में इस समारोह की उत्सुकता पूर्वक प्रतीक्षा रहती है ।
दीघी गाँव के बैठक में बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष, एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष महादेव बैठा, भाजपा नेता मुना पाल,ब्रजेश मिश्रा, मिठुन जेना, माधव पाल, दुर्गा पद गिरि, यादव पात्र, सुलेखा बेरा सामाजिक कार्यकर्ता मुना होता, बार्ड मेम्बर निरंजन धावड़िया तथा बड़ी संख्या में गाँव की महिलायें तथा पुरूष उपस्थित थे ।