जमशेदपुर राईफल क्लब, जेप कैम्पस सर्किट हाउस के तत्त्वाधान में जेआर.सी.बिग बोर ५०मीटर एवं २५ मीटर रिवॉल्वर/पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप २०२१ का आयोजन किया। जिसमें मुख्यतर क्लब सदस्यों में आपसी कम्पीटिशन हुई। इस प्रतियोगिता में ५०मीटर बिग बोर राइफल और २५मीटर रिवॉल्वर/पिस्टल की प्रतियोगिता हुई जिसमें जमशेदपुर राईफल क्लब के ४५ सदस्यों ने भाग लिया। प्रात: ९ बजे से लेकर दोपहर १२.३० बजे तक मुकाबला चला।इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सविता टोपनो (जिला शस्त्र दण्डाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि उत्तमचंद (जे एस आर ए के सेक्रेटरी जेनरल) उपस्थित थें। पुरस्कार वितरण समारोह में क्लब के वर्किग प्रेसिडेन्ट दिवाकर सिंह ने स्वागत भाषण दिया तथा क्लब के क्रियाकलापो का विवरण प्रस्तुत किया तथा भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अगला स्टेट चैम्पियनशिप से पहले फिर इस तरह का सभी वर्ग एयर, राईफल, पिस्टल की प्रतियोगिता की आयोजित की जायेगी।विशिष्ट अतिथि उत्तमचंद ने ११वीं झारखंड स्टेट राईफल शूटिंग चैम्पियनशिप २०२० जो देवघर में आयोजित हुआ था ने कहा कि जे आर सी का प्रदर्शन पूर्व के भांति ही अच्छा रहा एवं २५ शूटरों के दल में १७ शूटरों को अवार्ड मिला जो कि अन्य सभी जिला एवं क्लब से एन आर/आई एस एस एफ में बेहतर प्रदर्शन रहा। मुख्य अतिथि श्रीमती सविता टोप्पनो ने कहा कि शूटिंग एकाग्रता का खेल हैं यह खेल हमें मेडिटेशन भी सीखता है। उन्होंने कहा कि खेल को हमें खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा क्लब के यंग शूटरों का प्रोत्साहन भी किया। आज के कम्पटीशिन के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया। ५०मीटर बिग बोर राईफल शूटिंग प्रथम विकास सिंह, द्वितीय नित्यानंद सिंह एवं त ृतीय संयुक्त रूप से डॉ विशाल राज सिंह और राजीव रंजन।२५मीटर रिवाल्वर/पिस्टल प्रथम संयुक्त रूप से विकास सिंह एवं नित्यानंद सिंह, द्वितीय डॉ गौरव राज सिंह एवं डॉ विशाल राज सिंह तथा तृतीय अभिषेक कुमार सिंह।इस मौके पर उन सभी जेआर.सी के शूटर जो ११वीं झारखंड स्ट ेट राईफल शूटिंग चैम्पियनशिप २०२० जो २१ से २३ जनवरी २०२१ को देवघर में सम्पन्न हुआ तथा उसकी उत्साहवद्र्घन की गई। ११वीं झारखंड स्टेट राईफल शूटिंग चैम्पियनशिप २०२० में इस क्लब के २५ शूटरों का दल का ेच कम मैनेजर श्री सावन हुजूर के नेतृत्व में देवघर में था। जिसमें इन सभी को क्लब में फिर से सम्मानित किया गया। १. १०मीटर एयर राईफल युथ एवं जूनियर एवं सीनियर वूमेन इंडिविज्युल – इसाना सेन – गोल्ड (एन आर)३९६/४०० जो झारखंड का रिकार्ड है।२. १०मीटर एयर राईफल युथ वूमेन इंडिविज्युल – अन ुकृति – ब्रॉउन्ज (आई एस एस एफ)३. १०मीटर एअर पिस्टल युथ वूमेन इंडिविज्युल – शुभांगी – ब्रॉउन्ज (एन आर)४. १०मीटर एअर राइफल युथ मेन इंडिविज्युल – शीर्ष आदित्य कश्यप – गोल्ड (आई एस एस एफ)५. १०मीटर एअर राइफल जुनियर एवं सीनियर मेन इंडिविज्युल – शीर्ष आदित्य कश्यप – सिल्वर (आई एस एस एफ)६. १०मीटर एअर पिस्टल जुनियर मेन इंडिविज्युल – वरूण द ूबे – सिल्वर (आई एस एस एफ)७. ५०मीटर .२२ पीप साइट प्रॉन जुनियर मेन इंडिविज्युल – शीर्ष आदिल्य कश्यप – सिल्वर (एन आर)८. ५०मीटर .२२ पीप साइट प्रॉन मेन इंडिविज्युल – शीर्ष आदिल्य कश्यप – ब्रॉउन्ज (एन आर)९. ५०मीटर .२२ फ्री पिस्टल – कुमार दुष्यंत – सिल्वर (एन आर)१०. ५०मीटर .२२ फ्री पिस्टल – गुरमीत सिंह – ब्रॉउन्ज (एन आर)११. २५मीटर सेटर फायर .३२ मेन इंडिविज्युल – वरूण दुबे – गोल्ड (एन आर)१२. २५मीटर सेटर फायर .३२ मेन इंडिविज्युल – कुमार दुष्यंत – सिल्वर (एन आर)१३. ५०मीटर .२२ ओपेन साइट जूनियर मेन इंडिविज्युल – हर्षदीप सिंह मेहरा – गोल्ड (एस टी)१४. ५०मीटर .२२ ओपेन साइट ज ुनियर मेन इंडिविज्युल – हरमन सिंह सिद ्धु – सिल्वर (एस टी)१५. ५०मीटर .२२ प्रॉन ओपेन साइट मेन इंडिविज्युल – योगेश्वर साहु – गोल्ड (एस टी)१६. ५०मीटर .२२ प्रॉन ओपेन साइट मेन इंडिविज्युल – अरिन्दम बॉस – सिल्वर (एस टी)१७. २५मीटर रिवाल्वर/पिस्टल .३२ बोर – दिवाकर सिंह – गोल्ड (एस टी)धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर राईफल क्लब के सचिव श्री जयेश अमिन ने दिया और उन सभी शूटरों को निरन्तर प्रैक्टिस करने की सलाह दी और कहा कि क्लब को रह संसाधन से युक्त कर ेंगे और इस क्लब की गौरव बरकरार रखेंगे।