■ *राज्य स्तर पर पहले लाभुक जामताड़ा जिले के करमाटांड प्रखंड अंतर्गत ताराबहाल पंचायत निवासी श्री मोलिन्द्र बेसरा के कृषि ॠण (अधिकतम 50000) किया गया माफ*
■ *माननीय मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार श्री बादल पत्रलेख ने उपायुक्त को दूरभाष पर दी बधाई।*
■ *उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा प्र से) ने जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं पूरी टीम को दी बधाई।*
आज दिनांक 01 फरवरी 2021 को
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत आज राज्य स्तर पर जामताड़ा जिले से शुभारंभ किया गया।
झारखंड सरकार कृषि पशुपालन एवं सहकारिता माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने दूरभाष पर उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) को राज्य स्तर पर जिला के पहले लाभुक के कृषि ऋण माफी पर बधाई दी।
लाभुक से ₹1 सेवा शुल्क के रूप में प्राप्त किया गया एवं उन्हें 50,000 अधिकतम किस्त की राशि स्वीकृत की गई। राज्य स्तर से जामताड़ा जिला से पांच लाभुक का कृषि ऋण माफी योजना से 50,000 (अधिकतम) प्रति लाभुक ऋण स्वीकृति दी गई।
पहला लाभुक राज्य स्तर पर श्री मोलिंद्र बेसरा (करमाटांड, ताराबहाल) का ऋण (50000 अधिकतम) माफ किया गया। ॠण माफी के उपरांत लाभुक ने प्रसन्नता जताई, साथ ही जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
वहीं अन्य लाभुक जामताड़ा जिले के करमाटांड़ प्रखंड के ताराबहाल पंचायत से जो कि निम्नांकित हैं:-
श्री राकेश कुमार
श्री आशीष कुमार दास
श्री कामदेव महतो
श्री बाबू जोन बेसरा।
*बेहतर कार्य हेतु उपायुक्त ने दी पूरी टीम को बधाई*
उपायुक्त श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा प्र से) द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, एलडीएम श्री एस एल बैठा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर एवं टीम को विशेष रूप सराहना किया एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि रविवार देर रात तक मेहनत करते हुए सभी ने बढिया कार्य किया जिससे राज्य स्तर पर जिला से पहले लाभुक का कृषि ऋण माफ किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे ईडीएम श्री बिरजू राम, राजीव कुमार संबंधित लाभुक सहित अन्य उपस्थित थे