जामताड़ा| शनिवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित पूराने थाना के समीप स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125 वी जयंती के अवसर पर स्थापित प्रतिमा पर कुंडहित के युवाओं ने जन कल्याण समिति के बैनर तले समाजसेवी सह महीला नेत्री बिथिका झा के नेतृत्व में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया|मौके पर बिथिका झा ने कहा कि आजाद हिंद फौज जैसे एकता का मिसाल नेता जी के मार्ग पर सभी युवाओं को संकल्प लेने की जरूरत है|साथ ही राष्ट्रहित में योगदान का संकल्प भी लिया गया||कहा जरूरत पड़ने पर राष्ट्र हित में बलिदान देने की जरूरत पड़े तो पीछे नही हटेंगे|मौके पर राजु राय, कुंदन गोस्वामी,बाबन नायक, सजल दास, सौरभ मंडल, जीवन मंडल, आशीश रुज, मनमोहन ठाकुर सहित आदि मौजूद थे|